Tuesday, 1 December 2020

वार्ड नंबर 8 में अब नहीं रहेगी पानी की समस्या : ममता चौधरी



फरीदाबाद 1 दिसंबर (Repco News)। एनआईटी  विधानसभा के अंतर्गत 13 लाख रुपए की लागत से वार्ड नम्बर 8 मैं बनने वाली पानी के ट्यूबवेल के बोर और इंटरलॉकिंग टाइल्स की गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी  और  भाजपा नेता सतीश फागना ने  स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। वार्ड नम्बर 8 ई॰ ब्लाक नियर डिस्कव्री स्कूल के पास पानी के ट्यूबवेल के बोर लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया । इस मोके पर  मामेंन्दर  , दिनेश चौहान  , विनोद भाटी , सुनील सोरोत ,परवीन खत्री , सन्दीप  , अतर सिंह भड़ाना  व गली के सम्मानित लोग उपस्थित थे । यह कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी क्रिशन पाल जी के सहयोग द्वारा किया जा रहा है । डिस्कव्री स्कूल के पास की गलीयो में गर्मीओ में पानी की दिक़्क़त आ जाती थी । इस ट्यूबवेल के लगने से उन गलीयो में पानी की दिक़्क़त ख़त्म हो जाएगी ।  इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश फागना ने कहा कि लोगों की अवश्यकताओं के अनुसार पूरे वार्ड 8 नंबर में  विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और उन्हें समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: