फरीदाबाद, 16 जून। खोरी गांव में 70 वर्षीय एक व्यक्ति के द्वारा की गई आत्महत्या के उपरांत खोरी गांव में पुलिस पहुंचने पर करीब 100 लोगों ने पुलिस पर पथराव कर कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की।
जिस पर थाना सूरजकुंड पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान की जा रही है पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
श्रीमती अंशु शिमला ने लोगों से अपील की है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें अगर कोई भी असामाजिक तत्व अराजकता करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
0 comments: