फरीदाबाद, 16 जून। फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16 ने अपने ईश्वर सेवा के साथ - साथ मानवता की सेवा को भी अपना धर्म मानते हुए पिछले वर्ष मार्च के महीने से आरंभ कालीबाड़ी के स्वयंसेवकों द्वारा सेवा का काम जारी है।
लॉक डाउन के दौरान दिनांक 14 मई 2021 अक्षय तृतीया के शुभ दिन से फरीदाबाद कालीबाड़ी के सदस्यगण द्वारा सूखे राशन वितरण को संचालित किया जा रहा है। यह राशन विशेषकर साधु मा प्रणब कन्या आश्रम, तिगांव रोड बल्लबगढ़ मे पहुंचाया गया। प्रणब कन्या आश्रम मे करीब सोलह बच्ची रहती है उन तक यह राशन पहुंचाया गया है।
फरीदाबाद कालीबाड़ी के सचिव श्री स्वपन कुमार बोस ने भविष्य में अपने इस वितरण के विस्तार एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसका लाभ पहुंचाने की आश्वासन दिया है।
0 comments: