गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनय उर्फ मेंढक तथा पवन उर्फ बंगाली का नाम शामिल है आरोपियों को गुप्त सूत्रों की सहायता से ओल्ड तालाब रोड से काबू किया गया आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपियों ने एक मकान से चार मोबाइल फोन चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए तथा आरोपी विनय उर्फ मेंढक ने इससे पहले एक हफ्ते पहले थाना खेड़ी पुल से एक मोटरसाइकिल चोरी के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसकी निशानदेही पर चोरी की गई प्लैटिना मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदमी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
मोटरसाइकिल व चोरी के मुकदमों में 2 गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल बरामद
फरीदाबाद 31 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल व चोरी के मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
0 comments: