Tuesday 4 January 2022

जिम/हेल्थ क्लबों /फिटनैस के संचालकों की बैठक 07 को, युवाओं को स्टेरायड का सेवन करने से रोकने हेतु नियम व शर्ते निर्धारित की जाएंगी



फरीदाबाद, 04 जनवरी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, श्री जगबीर सिंह द्वारा उपायुक्त जितेंद्र यादव से जिला फरीदाबाद मे कार्यरत समस्त जिम/हैल्थ क्लबों को उनके वहां अभ्यास हेतु आने वाले युवाओं द्वारा स्टेरायड या कोई अन्य प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने से रोकने एवं जनहित सुरक्षा नियमों के अर्तगत जिम/हेल्थ क्लबों /फिटनैस सैंटर को जिला खेल परिषद, फरीदाबाद के दिषा-निर्देषानुसार जिला खेल परिषद व जिम /हेल्थ क्लबों/फिटनैस सैंटर आदि दोनों आपसी सहमति से तय किये गये नियमों व शर्तो के अनुसार लाईसैंस जारी करने बारे विचार विमर्ष किया गया था। 

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, श्री जगबीर सिंह ने उपायुक्त जितेंद्र यादव को पूर्व मे नोएडा में किसी युवा जिम ट्रेनर द्वारा मसल्स बनाने हेतु स्टेरायड का अत्याधिक सेवन करने से कार्डियेक अटैक होने के कारण उसकी मृत्यु हो जाने के बारे में अवगत कराया गया था। इस घटना को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त-कम-प्रधान, जिला खेल परिषद फरीदाबाद द्वारा इस संदर्भ मे समस्त जिम/हैल्थ/फिटनैस सैंटर संचालको के साथ बैठक करके नियम-शर्ते निर्धारित करने के आदेष दिये गये हैं। 

उपायुक्त-कम-प्रधान, जिला खेल परिषद, फरीदाबाद के आदेशों की पालना में दिनांक 07.01.2022 को प्रातः 11:00 बजे खेल परिसर, सेक्टर-12 फरीदाबाद मे स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, श्री जगबीर सिंह के कार्यालय में जिले के सभी जिम/हेल्थ क्लबों /फिटनैस के संचालको की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सभी जिम/हेल्थ क्लबों /फिटनैस के संचालको के साथ विचार-विमर्ष करके सभी जिम/हैल्थ/फिटनैस सैंटर को जनहित सुरक्षा नियमों एवं युवाओं को स्टेरायड का सेवन करने से रोकने हेतु लाईसैंस जारी करने हेतु नियम व शर्ते निर्धारित की जाएंगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: