फरीदाबाद, 16 सितम्बर (रैपको न्यूज़)। हरियाणा स्टेट पैंशनर्स समाज संबंधित आल इंडिया स्टेट पैंशनर्स समाज की बैठक सैक्टर 19 फरीदाबाद में गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक में 4 व 5 सितम्बर को हुये राष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल हरियाणा के 15 केंद्रीय नेता शामिल हुये। बैठक में निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स की मांगों में सभी बीमारियों के लिये कैशलेस मेडिकल सुविधा, 70, 75 व 80 वर्ष की आयु होने पर 10, 15 व 20 प्रतिशत पेंशन बढ़ौतरी, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी सुविधा कम्युटेशन की अवधि 10 वर्ष करने, जनवरी 2020 से जून 2011 तक का 18 माह का एरियर छह प्रतिशत ब्याज के साथ देने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, मेडिकल भत्ता 3000 रूपये करने, इन्कम टैक्स समाप्त करने के संबंध में मांग उठाई जाएगी व जेसीएम कमेटी बनाकर सरकार से बातचीत की जाएगी।
हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज के महासचिव स. एस एस बांगा ने बताया कि पेंशनर्स समाज इससे पूर्व मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व ज्ञापन सौंप चुका है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि मांगों को स्वीकार न किया गया तो समाज आंदोलन करेगा।
0 comments: