कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जगत मदान ने इंडो - जर्मन इनीशएटिव फॉर टेक्निकल एजुकेशन से आये हुए कॉपरेट सिटीजनशिप सीएमेंस (प्रोजेक्ट इग्नाइट) के सीनियर मैनेजर धर्मवीर सिंह, सेंटम (प्रोजेक्ट इग्नाइट) के डिवीज़नल मैनेजर दिग्विजय राजपूत, प्रोजेक्ट लीड पेन इंडिया के बिज़नेस हेड श्री प्रदीप कुमार राणा, इग्नाइट के मास्टर ट्रेनर
श्रीमती गार्गी, एमएएफ पैनल मेंबर्स का स्वागत किया।
श्री मदान ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए हुए इसके लिए एमएएफ के कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी की मुक्त कंठ से सराहना की व् राकेश राठौर , मोहिंदर पाल, रत्नेश दीवान, नरेश वर्मा, पारुल रत्रा, गुरदीप सिंह गिल,संदीप गोयल द्वारा एसोसिएशन में नए मेंबर जोड़े जाने पर आभार व्यक्त किया। आपने बताया कि एक माह मे 22 नए सदस्य बनाये गए है।एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए श्री जगत मदान एसोसिएशन के प्रधान पद कार्यकाल में उद्योग हित में कई कार्य किये है।
इस अवसर पर जीएसटी पैनल के श्री राम अक्षय ने इ-वे बिल संबंधी जानकारी दी व जीएसटी से संबंधित विभिन्न गाइडलाइन की जानकारी दी जबकि पैनल से श्रीमति कीर्ति जैन से बतलाया कि वे ICAI ( इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंट ऑफ़ इंडिया) से जुडी हुई है और इंडस्ट्री के जुड़े अपडेट दिए।
इससे पूर्व एसोसिएशन के प्रधान स. सुखदेव सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का सेमिनार हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। आपने कहा कि यह प्रोजेक्ट बहुत अच्छा है, ये इंडस्ट्री में ट्रेनिंग देंगे व आईटीआई से बच्चे ट्रैनिग के लिए भेजेंगे। आपने कहा इंडस्ट्री पर क्या लायबिलिटी होगी विस्तार से बताये ताकि हमारे इंडस्ट्रिलिस्ट ज्यादा से ज्यादा आईटीआई के बच्चे ट्रेनिंग के लिए अडॉप्ट करे और उनका भविष्य बेहतर बनाने में योगदान दे सके।
आपने एमएएफ महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर की एमएएफ के लिए मेहनत व् लगन की मुक्त कंठ से सराहना की।
प्रोजेक्ट इगनिट के श्री धर्मवीर सिंह, सीनियर मैनेजर कॉपरेट सिटीजनशिप सीमेंस ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर हमारे देश की जीडीपी में लगभग 40 फीसदी योगदान करता है। आपने कहा कि गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने महसूस किया कि एमएसएमई सेक्टर कहीं न कहीं स्किल वर्कफोर्स की वजह से संघर्षरत है। हमने काफी स्टडी किया और निर्णय किया कि हम आईटीआई स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देंगे उनके स्किल डेवलपमेंट पर काम करेंंगे फिर प्रोजेक्ट लाये और इसपर काम शुरू किया।
श्री दिग्विजय राजपूत, डिवीज़नल मैनेजर, बिज़नेस हेड, सेंटम (प्रोजेक्ट इग्नाइट), श्री प्रदीप कुमार राणा, प्रोजेक्ट लीड पेन इंडिया, सेंटम व श्रीमती गार्गी , मास्टर ट्रेनर, इग्नाइट ने संयुक्त होकर IGnITE प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी व ट्रेनिंग के विषय में बतलाया और आईटीआई स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के लिए अडॉप्ट करने के लिए अपील की। इसके बाद सभी ने अपने सवाल रखे जिसके सन्तोषजनक उत्तर दिए गए व उनके मन की संकाय दूर की गई।
मुख्य अतिथि एमएएफ के भूतपूर्व प्रधान श्री जगत मदान ने कहा की जब ये एसोसिएशन बहुत छोटे रूप में थी तब से जुड़ा हुआ हु। एमएएफ को इस तरह बुलंदियों को छूता देख अत्यधिक प्रसन्ता होती है। आज ये एसोसिएशन हरियाणा की सबसे बड़ी एसोसिएशन है जो पिछले 70 सालों से इंडस्ट्री की सेवा के रही है। आपने रमणीक प्रभाकर व् उनकी टीम की मुक्त कंठ से सराहना की।
आपने कहा कि इगनिट प्रोजेक्ट एमएसएमई सैक्टर के लिए बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है, जिसे इंडस्ट्री को जरूर अडॉप्ट करना चाहिए।
धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन को उन्नति करते देख बहुत अच्छा लगता है। स. सुखदेव सिंह व् रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में कार्यप्रणली सराहनीय है। आपने कहा कि स्थितियां बदल रही हैं और नए कानूनों के साथ उद्यमियों के समक्ष चुनौतियां बढ़ रही हैं, ऐसे में हमें भी परिवर्तनशील प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा।
इस अवसर पर सर्वश्री कैलाश मुदगिल, तरुण जैन, भूषण दीवान, राकेश राठौर, नीरज जैन, तेजिश प्रभाकर, सुशील सेठी, सी एल जैन , एम् सी मलिक, अनिल वोहरा, एम् एम् शर्मा, प्रदीप सेठी, निशांत त्यागी, सुनील सचदेवा, बी आर खान, अनिल सचदेवा, नरेश सिंह, मुकेश कपूर, रजत सहगल, अमित मुंशी, प्रशांत ठाकुर, गगन धीमान, रजत सहगल, पुष्पेंदर सिंह, संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सदस्यगण निर्धारित समय के अनुसार मीटिंग आयोजन की सराहना करते देखे गए।
0 comments: