सरदारनी कुलजीत कौर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 में सेवा कार्यों में तत्पर सरदारनी रविन्द्र पाल कौर (गुड्डी), सरदारनी जतिन्दर कौर रुबि व उद्योगपति रो. पीजेएस सरना की भाभी थी।
सरदारनी कुलजीत कौर का अंतिम संस्कार अजरौदी शमशान घाट पर किया गया।
फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार रविंद्र सिंह राणा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 प्रबन्धक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी व महासचिव स. गुरिन्द्र सिंह आहूजा व टीम ने सरदारनी कुलजीत कौर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सरना परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
रैपको न्यूज़ परिवार सरदारनी कुलजीत कौर के निधन पर दुख व्यक्त करता है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थाई निवास दें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
सरदारनी कुलजीत कौर की अन्तिम अरदास शनिवार 13 जनवरी 2024 को दोपहर 12 से 1.30 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 फरीदाबाद में होगी।
0 comments: