फरीदाबाद 18 जनवरी (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। उद्योग प्रबन्धक स. बलविंदर सिंह मलिक व स्टील विक्रेता अमरजीत सिंह की माता सरदारनी बलबीर कौर मलिक का गत दिवस यहां देहांत हो गया।
सरदारनी बलबीर कौर मलिक का अंतिम संस्कार अजरौदी शमशान घाट पर किया गया।
सरदारनी बलबीर कौर मलिक अपने पीछे अपने पुत्रों, अपनी पुत्री डा. गुरप्रीत कौर व दामाद डा. अमित के परिवारों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके पुत्र स. बलविंदर सिंह मलिक फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार रविंद्र सिंह राणा के समधि है।
सरदारनी बलबीर कौर मलिक की अन्तिम यात्रा में उद्योग प्रबन्धक, राजनीति लोगों सहित विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों से जुड़े लोग शामिल हुए।
रैपको न्यूज़ परिवार सरदारनी बलबीर कौर मलिक के निधन पर दुख व्यक्त करता है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थाई निवास दें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
सरदारनी बलबीर कौर मलिक की अन्तिम अरदास शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को सांय 3 से 4 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 फरीदाबाद में होगी।
0 comments: