Saturday 6 January 2024

साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियों का जोड़ मेल कीर्तन समागम 7 जनवरी को


फरीदाबाद, 6 जनवरी (रैपको न्यूज़ /नरेंद्र रजनीकर)। दशम पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियों का जोड़ मेल कीर्तन समागम प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब सैंट्रल ग्रीन फरीदाबाद में होगा।

गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब फरीदाबाद प्रबंधन कमेटी के अनुसार प्रत्येक वर्ष प्रभातफेरी जोड़ मेल का आयोजन किया जाता है जो इस वर्ष रविवार 7 जनवरी को प्रातः 5.00 बजे से 7.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

प्रबंधन कमेटी के प्रधान स, इन्द्रजीत सिंह राजा ने जानकारी दी कि इस आयोजन में फरीदाबाद एन‌आईटी क्षेत्र के सभी प्रमुख गुरुद्वारों से आयोजित की जाने वाली प्रभातफेरियां प्रातः गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब में आती हैं जहां संगत एकजुट होकर शब्द कीर्तन करती है।  आपने बताया कि इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कीर्तन समागम उपरंत गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। प्रबंधन कमेटी द्वारा संगत से इस समागम में बढ़ चढ़कर शामिल होने व गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: