Monday 1 January 2024

गुरुद्वारा श्री पोथीमाला साहिब में चौपहरा जप-तप समागम का आयोजन, हजारों के संख्या में उमड़ी संगत



फरीदाबाद, 1 जनवरी (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। यहां 30 दिसंबर  2023 को गुरूद्वारा श्री पोथीमाला साहिब में आयोजित चौपहरा जप-तप समागम काफी भव्य रूप से आयोजित किया गया। समागम में भाई अमनदीप सिंह ने जहां शब्दकीर्तन द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित संगत को बाणी से जोड़ा, वहीं चौपहरा जप-तप के सबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई।


संगत द्वारा समागम में जपुजी साहिब, सुखमनी साहिब व चौपाई साहिब के पाठ किये गये, वहीं संगत के हजूम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरूद्वारा साहिब के सामने पार्क भी संगत से लबालब रहा।


क्षेत्र के प्रमुख सब्बरवाल परिवार इस समागम में विशेष रूप से सक्रिय रहा। अखिल भारतीय बन्नूवाल संगठन के पूर्व प्रधान स0 बहादर सिंह सब्बरवाल, गुरूद्वारा साहिब की मैनेजमेंट कमेटी के उपप्रधान जोगिंद्र सिंह सब्बरवाल, हरजीत सिंह सब्बरवाल, सुरजीत सिंह सब्बरवाल, मनजीत सिंह सब्बरवाल, दलजीत सब्बरवाल, चरणप्रीत सिंह सब्बरवाल निक्का,  मनप्रीत सिंह सब्बरवाल, तेजेन्द्र सिंह सहित समस्त सब्बरवाल परिवार समागम के दौरान संगत की सेवा में काफी तत्पर दिखाई दिया।

सरब गुरूद्वारा फरीदाबाद के महासचिव स0 रविंद्र सिंह राणा ने समागम पर संगत की उपस्थिति की सराहना करते कहा कि फरीदाबाद सहित विभिन्न शहरों से संगत जिस प्रकार समागम में प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजन में जुटी रही वह अपना रिकार्ड आप है।

स० बहादर सिंह सब्बरवाल ने बताया कि समागम में फरीदाबाद, गुरूग्राम, दिल्ली, अलवर, अलीगढ़, सोनीपत, पानीपत, करनाल, असंध से भी बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई।

आपने बताया कि फरीदाबाद में पहली बार भाई अमनदीप सिंह द्वारा चौपहरा जप-तप सामागम का आयोजन किया गया। 

समागम में भाई अमनदीप सिंह ने चौपहरा जप-तप समागम के संबंध में बताया कि चौपहरा जप-तप समागम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह चौपहरा जप-तप समागम प्रत्यक्षता बाबा दीप सिंह जी से जुड़ा हुआ है। आपने बताया कि गुरू रामदास जी महाराज व बाबा दीप सिंह चौपहरा जप-तप समागम में हाजिर संगतों की झोली भरते हैं और उन्हें इतना सामर्थ बनाते हैं कि वह दूसरों की सेवा कर सके।

समागम के दौरान बनुवाल बिरादरी ट्रस्ट की ओर से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें सर्वश्री दर्शन भाटिया वेद भाटिया व राजेश भाटिया के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने निशुल्क जांच की व दवाईयां भी दी।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच एक प्रबंधन समिति के प्रधान स. मंजीत सिंह चावला, चरणजीत काले, सुरिन्द्र सिंह टीनू, रविन्द्र सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से सरदार जगपाल सिंह पिंटू, एन एच 3 गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स. इन्द्रजीत सिंह, एन एच 5 से रविन्द्र सिंह आहूजा, प्रधान हरबंस सेठी, एच एस माटा, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सेक्टर 15 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी, महासचिव गुरिंदर सिंह आहुजा, जितेन्द्र कौर रुबि सहित टीम, गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब से प्रधान इंद्रजीत सिंह राजा व गुरप्रीत सिंह गोल्डी व टीम, गुरुद्वारा श्री तोची सभा से नरेंद्र भाटिया, गुरूबक्श सिंह भाटिया, भाटिया सेवक समाज से मोहन सिंह भाटिया, गुरुद्वारा श्री उतली तोची से जीत सिंह भाटिया, महारानी वैष्णो देवी मंदिर से जगदीश भाटिया, वजीरिस्तान गुरुद्वारे की टीम, सैनिक कॉलोनी सेक्टर 49 गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान नवदीप सिंह व हरिंदर सिंह काले, डेरा बाबा संत भगत सिंह से अमरजीत चावला, गुरिंदर सिंह सन्नी, अमर खेड़ा, संजय भाटिया, गुरुद्वारा वाणु पंचायती से श्री मदान व टीम, सेक्टर 55 व पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारी सहित विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी समागम में संगत की बड़ी संख्या में उपस्थिति की सराहना की।

समागम के दौरान गुरू का अटूट लंगर वरताया गया जिसमें हजारों की संख्या में संगत ने लंगर छका। समागम में जोड़ा घर सेवा व जलसेवा के सेवादारों की भी सभी ने सराहना की।


पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: