श्री भाटिया के अनुसार पिछले कई वर्षों से फरीदाबाद में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बेहतर बनाने की मांग उठाई जाती रही है और अब जबकि हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न नगर निगमों के लिए ई बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है तो उम्मीद व्यक्त की जा सकती है कि यह मांग पूरी होगी।
उल्लेख्रनीय है प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है।
सरकार द्वारा जारी व्यक्तव्य के अनुसार प्रदेश में 10 नगर निगमों जिनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, गुरूग्राम और फरीदाबाद के लिए 50-50 ई बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है।
श्री भाटिया के अनुसार फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के लिये 50 ई बसों की खरीद से उम्मीद व्यक्त की जा सकती है कि शहर के भीतरी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बल मिलेगा और इससे आम जनता सहित श्रमिकों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
श्री भाटिया का मानना है कि मैट्रो रेल सेवा से फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था बेहतर हुई है परंतु चूंकि इसकी परिधि मथुरा रोड़ तक ही सीमित है ऐसे में फरीदाबाद के भीतरी इलाकों में यातायात के लिये या तो व्यकित को निजी वाहन का प्रयोग करना पड़ता है अथवा थ्री व्हीलर इत्यादि पर निर्भर रहना पड़ता है।
श्री भाटिया ने औद्योगिक क्षेत्र, सैक्टर 24, 25, 6, डीएलएफ, एनआईटी के विभिन्न नेबरहुड एरिया का उदाहरण देते कहा है कि इन क्षेत्रों में जाने के लिये थ्रीव्हीलर ही मुख्य साधन बने हुये हैं जिससे न केवल जाम की समस्या बढ़ी है बल्कि पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है।
श्री भाटिया ने विश्वास व्यकत किया है कि ई बस सेवा से पर्यावरण के अनुकूल कदमों के साथ-साथ आम जनता को यातायात के साधन उपलब्ध हो सकेंगे और लंबे समय से उठ रही मांग भी पूरी होगी।
0 comments: